वेतन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर ठेका सफाई कर्मियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया.
मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी निगम के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठे हैं. जिसके कारण शहर में साफ-सफाई एक समस्या बन गयी है.
रायगढ़. नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारी अपने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि वे हर मौसम, हर परिस्थिति से जूझते हुए लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद उनकी मांगों को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है |
दरअसल, कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग ने अगस्त महीने में दैनिक और मासिक कर्मचारियों का वेतन 4000 रुपये प्रति माह तय करने का आदेश जारी किया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि यह आदेश सभी विभागों को भेज दिया गया है, लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है. पूछने पर नगर निगम की ओर से जवाब दिया गया कि वे इस दायरे में नहीं आते, जबकि वे अधिकारियों के निर्देश पर ही काम करते हैं |
इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है
इससे नाराज बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मंगलवार सुबह से ही निगम के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये हैं. जिसके कारण शहर में साफ-सफाई एक समस्या बन गयी है. गौरतलब है कि इस संबंध में सफाई कर्मियों ने शनिवार को आवेदन देकर मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके तहत आज आंदोलन किया गया है |