भूपेंद्र सिंह ने किया शुभचिंतकों से आहृवान : जन्म-दिन पर एक पौधा जरूर लगाएं
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शुभचिंतकों से आहृवान किया है कि आज उनके जन्मदिन 20 मई को एक -एक पौधा लगा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के पौध-रोपण संकल्प में अपना योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है, जिसे वे पूरे समर्पण के साथ पूरा कर रहे हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन को मुख्यमंत्री जी के प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम को समर्पित करते हुए सभी शुभचिंतकों को संदेश दिया है कि वे 20 मई को कम से कम एक पौधा लगा कर मुख्यमंत्री जी के संकल्प में अपना योगदान दें।