भाजपा की विदाई के साथ ही में आ गया था क्रांतिकारी परिवर्तन
कांग्रेस नेताओं का नरसंहार करने वालों को जनता पहले ही नकार चुकी शुक्ला
रायपुर : कांग्रेस ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में आए क्रांतिकारी बदलाव की फेहरिस्त गिनाकर भाजपा की यात्रा पर चौतरफा कटाक्ष किए। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक भाजपा की इस तथाकथित यात्रा को पहले ही जनता ने नकार दिया है। भीड़ नहीं जुटी इसलिए अमित शाह बस्तर नहीं आए। आरोप पत्र लॉचिंग में भी इसी तरह भद पिट चुकी है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की विदाई के साथ परिवर्तन हो चुका :
इस यात्रा को जनसमर्थन तक नहीं मिल रहा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विदाई के साथ परिवर्तन हो चुका है। तभी 15 साल छत्तीसगढ़ी अस्मिता भूलने वाले यात्रा में छत्तीसगढ़ महतारी की तसवीर लगाने मजबूर हुए हैं। राजीव भवन में चर्चा के दौरान संचार प्रमुख शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हालात में परिवर्तन लाने 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाली थी।
रमन सरकार के राजनीतिक षड्यंत्र :
रमन सरकार ने अपराधिक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सुरक्षा हटाते हुए नरसंहार कराया था, जिससे झीरम घाटी में कांग्रेस की पहली पंक्ति के नेताओं समेत 32 लोगों की शहादत हुई थी छग में भाजपा के 15 साल की कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, कुशासन की विदाई के साथ परिवर्तन हो चुका है। भूपेश सरकार में क्रांतिकारी बदलाव में किसानों को उनके उपज की पूरी कीमत मिल रही है। किसानों को अब 2640 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करेगी भाजपा राज में होने वाली किसान आत्महत्या का दौर भी अब बंद हो गया।
भूपेश सरकार सरकारी भर्तियों में परिवर्तन :
कांग्रेस सरकार में 20 लाख किसानों के दस हजार करोड़ की कर्जमाफी हुई रमन राज में बंद सरकारी भर्तियों में परिवर्तन कर भूपेश सरकार ने पांच साल में एक लाख सरकारी नौकरियों में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा राज के महंगी बिजली से छुटकारा मिला, कांग्रेस राज में 400 यूनिट बिजली के दाम आधा हो गए