गोवा के सीएम प्रमोद सावंत राजनांदगांव में करेंगे चुनावी शंखनाद, मंडी में होगी आमसभा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहू भी मौजूद रहेंगे.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर से निकाली गई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शनिवार को यहां पहुंच रही है. दोपहर 3 बजे फरहद चौक से राजनांदगांव की सीमा में प्रवेश करेगी। यह भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली के साथ शहर में प्रवेश करेगी. शाम 5 बजे कृषि उपज मंडी में बैठक होगी. वहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनावी बिगुल फूंकेंगे. यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहू भी मौजूद रहेंगे |
कांग्रेस ने विश्वास सम्मेलन कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है
ठीक एक हफ्ते बाद बीजेपी अपना शंखनाद करने जा रही है. मीडिया सेल के मुताबिक बीजेपी परिवर्तन यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल रैली में एक हजार गाड़ियां होंगी |
सभा में 10 हजार की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है
इसके लिए संगठन ने सभी विंगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। बताया गया कि परिवर्तन यात्रा के आकर्षण रथ की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है. यात्रा के दौरान रथ को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है और रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है. स्वचालित सीढ़ी की भी व्यवस्था की गयी है |
यात्रा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा जनभावनाओं को अपने लक्ष्य पथ पर विस्तारित करने, परिवर्तन का बिगुल फूंकने और समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर रथ पर सवार होकर निकली है. बीजेपी के शीर्ष नेता रथ पर सवार होकर निकल पड़े हैं. जनता ने भी आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। यात्रा के जिला संयोजक मधुसूदन यादव व दिनेश गांधी ने भी शहर के सभी लोगों से परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है |
शहर में होगा रोड शो यात्रा शहर में प्रवेश करने के बाद रोड शो की तर्ज पर भ्रमण करेगी
रोड शो का प्रभारी नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू बहादुर को बनाया गया है. उनके साथ ऋषि देव चौधरी भी मौजूद रहेंगे. बैठक का प्रभारी जिला महासचिव राजेंद्र गोलछा व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा को बनाया गया है. दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह 9 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मीडिया से मुखातिब होंगे. 11 बजे यात्रा कुमरदा, खुज्जी होते हुए मोहला-मानपुर पहुंचेगी। वहां से छुरिया होती हुई डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।