विपक्षी गठबंधन की भोपाल रैली रद्द, सीएम शिवराज बोले-जनता के गुस्से से डरे हुए हैं
भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन की I.N.D.I.A रैली फिलहाल रद्द कर दी गई है. जिस पर सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके खिलाफ जनता के गुस्से के डर से रैली रद्द की गई.

भोपाल. राजधानी भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) की रैली रद्द होने के बाद सीए शिवराज ने एक बार फिर विपक्ष पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा, ”सनातन धर्म के अपमान से देश और मध्य प्रदेश की जनता के मन में गुस्सा है, उन्हें डर था कि कहीं ये गुस्सा जाहिर न हो जाए, इसलिए एमपी में गठबंधन की रैली रद्द कर दी गई.” |
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं एमपी सीएम ने कहा कि ये लोगों का गुस्सा है
हमारे जीवन मूल्यों, हमारी परंपराओं, हमारे महापुरुषों सबका अपमान हुआ है। सनातन धर्म का अपमान किया गया और उसे डेंगू और मलेरिया कहा गया। मध्य प्रदेश की जनता सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाएगी…भारत को समझना होगा कि उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
मध्य प्रदेश के लोग गुस्से में हैं और वे (इंडिया गठबंधन) डरे हुए हैं
इसलिए उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी. सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं में एकजुटता नहीं है, उनमें काफी अराजकता है. भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और हम बड़े लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं |
विपक्ष ने रद्द की मेगा रैली
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने मीडिया को बताया कि भोपाल में होने वाली भारत रैली को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. इससे पहले एमपी चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही तय करेंगे कि रैली कब और कहां होगी. रैली पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है |