छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में बड़े हमले की तैयारी
आंध्र-तेलंगाना के माओवादी लीडर्स का बस्तर में जमावड़ा, कमांडर चैतू दे रहा नए युवाओं को ट्रेनिंग

बस्तर : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल है, लिहाजा नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बड़े माओवादी लीडरों ने पिछले 2 महीने से बस्तर में डेरा जमा रखा है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी इलाकों में नए युवाओं को तैयार किया जा रहा है।
दरअसल, एक दिन पहले दंतेवाड़ा DRG और बस्तर फाइटर्स फोर्स जिले के ककाड़ी, नहाड़ी, हिड़मा और छोटे हिड़मा के जंगल में घुसी थी। यहां नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। करीब आधे घंटे तक हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
मुठभेड़ स्थल पर चल रही थी ट्रेनिंग :
जब जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो पता चला कि यहां नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप था। 40 लाख का इनामी खूंखार नक्सली कमांडर चैतू, DVCM, ACM कैडर के हथियारबंद नक्सली भी मौजूद थे। चैतू की निगरानी में संगठन में शामिल नए युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी। चैतू समेत अन्य नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। मौके पर कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया।
लंबे समय बाद दिखी मूवमेंट :
पुलिस का दावा है कि, नक्सली कमांडर चैतू हाल ही में इस तरफ आया है। लंबे समय बाद उसका मूवमेंट देखने को मिला। अगस्त में नक्सलियों ने सुकमा-बीजापुर जिले के सरहदी इलाकों में शहीदी सप्ताह मनाया था।
अलर्ट मोड पर फोर्स :
सूत्रों के अनुसार, बड़े नक्सली लीडर आज भी बस्तर के जंगलों में डेरा जमाए बैठे हैं। मीटिंग ली जा रही है। नए कैडर्स की भर्ती कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी दैनिक भास्कर ने इसका खुलासा किया था। चुनाव से पहले बस्तर में बड़े नक्सली हमले की आशंका के बीच फोर्स अलर्ट मोड पर है। दक्षिण बस्तर के जिलों में जवानों को लगातार ऑपरेशन पर भेजा जा रहा है।
नक्सलियों ने कुछ ही दिनों तैयार किया कैंप :
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गोगुंडा के जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप तक जवान पहुंच गए थे। यहां भी नक्सली कमांडर चैतू मौजूद था। पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। करीब 2 एकड़ में फैले ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने ध्वस्त किया था। यहां से कुछ ही किमी दूर नहाड़ी-ककाड़ी के जंगल में भी नक्सलियों ने नया कैंप स्थापित कर दिया।