सीजी-बीजेपी के 50 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर
दिल्ली में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है. इसमें कई तरह के प्रयोग भी किये गये हैं. नये चेहरों को शामिल किया जा रहा है. फिलहाल करीब 50 नामों को मंजूरी मिल चुकी है. इसमें राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है.
रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे. बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव, डॉ. रमन सिंह नारायण चंदेल जैसे नेता शामिल हुए.
केंद्रीय नेतृत्व को फोटो के साथ दिखाया गया बायोडाटा :
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब नाम तय हो रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को उम्मीदवारों की तस्वीरें दिखायी गयीं. उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया. उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गयी. यह भी बताया गया कि उनका समाज में कितना प्रभाव है. वह विजयी उम्मीदवार क्यों साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया।
हार से सबक लेकर प्रयोग :
2018 तक 15 साल तक सत्ता में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर सिमट गई. इसे लेकर बीजेपी ने बड़ी रणनीति तैयार की है ताकि दोबारा सत्ता हासिल की जा सके. भारतीय जनता पार्टी ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए नई सूची तैयार की है, इरादा यही है कि छत्तीसगढ़ में कमल खिल सके.
यह हुआ बैठक में :
रात करीब साढ़े दस बजे छत्तीसगढ़ के नेताओं को बैठक में बुलाया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री खुद मौजूद थे. मीटिंग रूम में एक स्क्रीन लगाई गई थी. स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटें दिखाई गईं, मैदान में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम और उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी राष्ट्रीय नेताओं को दी गई. राष्ट्रीय नेताओं ने भी कुछ इनपुट दिए और उनके साथ सूची को अंतिम रूप दिया गया।
रात को हुई इस बैठक से पहले दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा. इससे पहले सभी नेता दिल्ली में ही मनसुख मंडाविया के घर पहुंचे थे. यहां छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भी बैठक हुई, जिसमें अमित शाह के मौजूद रहने की खबर है. इन तैयारियों और होमवर्क के बाद छत्तीसगढ़ के नेता रात को अंतिम बैठक में पहुंचे.
सिंहदेव के खिलाफ कौन उतरेगा तय नहीं हो सका :
बीजेपी नेताओं की इस बड़ी बैठक के बावजूद यह तय नहीं हो सका कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए. अनुराग बीजेपी से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इस बार बैठक में उम्मीदवार बदलने पर चर्चा हुई. अंबिकापुर सीट से बीजेपी किसे टिकट देगी, यह तय नहीं हो सका. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही नाम तय कर लिया जाएगा. बीजेपी ने दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पाटन सीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ टिकट दिया है.
चुनाव लड़ेंगे ननकी राम कंवर :
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री नाना की राम कंवर को चुनाव लड़ाया जाएगा। दरअसल, दिल्ली में हुई बैठक में उनका नाम तय हो गया है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. उन्होंने ननकी राम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रामपुर सीट से ननकी राम कंवर को मैदान में उतारा जाएगा.