पीएम नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा आज, दोपहर 2.55 बजे पहुंचेंगे, ढाई घंटे में एमपी को देंगे कई सौगातें
पीएम नरेंद्र मोदी आज करीब 2.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मेला मैदान के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर से 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं। जिसमें 2.21 लाख पीएम आवासों में गृहम प्रवेशम होगा. इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के शिलान्यास सहित प्रदेशवासियों को कई सौगातें मिलेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज करीब 2.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मेला मैदान के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
2.30 घंटे ग्वालियर में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- -2: 55 बजे दोपहर में एयरपोर्ट आगमन होगा पीएम का
- -3 बजे : एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर में प्रस्थान करेंगे प्रधानमंत्री
- – 3: 20 मिनट : ग्वालियर हेलीपेड
- – 3: 25 मिनट : ग्वालियर हेलीपेड से प्रस्थान पीएम मोदी
- – 3: 30 मिनट : मेला मैदान आगमन होगा पीएम का
- – 4: 45 मिनट : मुख्य कार्यक्रम में
- – 4: 50 मिनट : हेलीपेड प्रस्थान
- – 4: 55 मिनट : हेलीपेड पर आगमन करेंगे प्रधानमंत्री
- – 5 बजे : हेलीपेड से हेलीकाप्टर में प्रस्थान प्रधानमंत्री मोदी
- – 5: 20 मिनट: ग्वालियर एयरपोर्ट पर आगमन करेंगे पीएम
- – 5: 25 मिनट : विशेष विमान से दिल्ली रवानगी
ग्वालियर-सुमावली के बीच चलेंगी तीन मेमू ट्रेनें, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में सुमावली तक ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुमावली के लिए रवाना करेंगे. यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे और यह छह स्टेशनों को जोड़ते हुए सुमावली तक अपनी यात्रा 1:10 घंटे में पूरी करेगी।इसके बाद तीन अक्टूबर से प्रतिदिन तीन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) एसपी वर्मा ने इन ट्रेनों की आधिकारिक समय सारिणी भी जारी कर दी है। हालांकि, इन्हें एक ही रैक से संचालित किया जाएगा। रविवार को इस ट्रेन को सुमावली तक चलाया गया और ट्रायल भी किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1355 आवासों सहित अन्य इकाईयों का लोकार्पण।
– जल जीवन मिशन के अंतर्गत 381.70 करोड़ रूपए लागत की घाटीगांव – भितरवार समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन।
– ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में करीब 16 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने जा रहे 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हैल्थ ब्लॉक सहित प्रदेश के 9 शहरों में कुल 152 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 9 क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमिपूजन।
– ग्वालियर में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित देश का पहला दिव्यांग खेल स्टेडियम (अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण।
– घिरोंगी मालनपुर में 153 करोड़ रूपए लागत और 60 टीएमपीटीए क्षमता का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट।
विशेष रथ पर सवार होकर पहुंचेंगे
हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक विशेष रथ पर सवार होंगे और जनता के बीच बने रास्ते से जनता दर्शन करने के बाद मंच पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वागत भाषण दे सकते हैं, जिसके बाद मोदी करीब 30 से 40 मिनट तक संबोधित करेंगे.
तीन मंत्रियों को मिनिस्टर
इन वेटिंग नियुक्त किया गया है। पीएम की अगवानी के लिए तीन मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया गया है। प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस.भदौरिया को प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। इसी प्रकार भाऊ साहेब पोटनीस मैदान पर बने हेलीपेड पर प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल (मेला ग्राउंड) पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया उनका स्वागत करेंगे.
2 बजे आएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दोपहर 2 बजे शासकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पहुंचेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे मेला मैदान के पास स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे |