बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर बंद को लोकतंत्र की हत्या बताया, कहा- मोदी की सभा में जाने से रोक रहे हैं भूपेश.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में आने से रोक रहे हैं. यह लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है, जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
रायपुर: 3 अक्टूबर को बस्तर बंद करने का कांग्रेस का ऐलान, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र! इसे हत्या करार दिया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे के दौरान बस्तर बंद का आयोजन कर कांग्रेस ने ओछी राजनीति शुरू की है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर
प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में आने से रोक रहे हैं. यह लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है, जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हर बाधा को पार कर बस्तर भाजपामय बनेगा। पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस की नींद उड़ गई है।
न सिर्फ मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,
बल्कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी-नेहरू परिवार के चेहरे पर भी हवाइयां उड़ रही हैं. जो मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर सके, वे नगरनार प्लांट को चलाने का दावा करने लगे हैं। केंद्र सरकार उस तरह का भ्रष्टाचार नहीं कर सकती, जिस तरह का भ्रष्टाचार भूपेश बघेल सरकार ने घोटालों के लिए किया है।
नियम और शर्तों के तहत जो भी हो सकता है, वो होगा. अगर भूपेश बघेल चाहते हैं कि घोटाले करने के लिए किसी केंद्रीय संस्था को उन्हें सौंप दिया जाए तो यह संभव नहीं है. खुद की कुर्सी के लिए कोई जगह नहीं. सरकार जाने वाली है और वे अब भी भ्रम पैदा कर रहे हैं.