कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन
रणबीर कपूर के बाद अब कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED ने समन भेजा है।
रायपुर : ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। PTI ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ईमेल भेजकर पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है।
रणबीर को 6 अक्टूबर यानी आज रायपुर के ED दफ्तर में पेश होना था। ED रायपुर के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर को 6 नहीं 5 अक्टूबर को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए। शाम 5 बजे तक अफसरों ने उनका इंतजार किया। उनका ईमेल मिलने के बाद अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि उन्हें दूसरा समन किस तारीख काे भेजा जाए।
रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ED का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ED जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।
दो बार समन भेजने पर भी नहीं आए तो ED हिरासत में ले सकती है :
बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ED की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- रणबीर आरोपी नहीं :
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणबीर इस केस में आरोपी नहीं है। ED सिर्फ उनके जरिए लेन-देन को समझना चाहती है। इस केस का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर है जिसकी शादी में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 14-15 सेलेब्स ने शिरकत की थी। इन सभी को ED समन भेज सकती है।