स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत, बस में छूटी चप्पल लाने जा रही थी बच्ची
घायल बच्ची को उसके परिजन धमतरी के बठेना अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई।

धमतरी: जिले के भखारा तहसील के ग्राम सिलोटी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूल प्रबंधन और बस चालक की लापरवाही के कारण चार साल की मासूम बच्ची ख्याति साहू स्कूल बस के पिछले पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई |
छात्रा बस से स्कूल पहुंची थी। क्लास में जाने के बाद उसे याद आया कि वह चप्पलें बस में ही भूल गई है और वह उन्हें लेने के लिए क्लास से बाहर बस की ओर आ रही थी, तभी हादसा हो गया। जिला अस्पताल धमतरी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तर्रागोंदी थाना भखारा निवासी योगेश साहू की बेटी ख्याति साहू चार साल से ग्राम सिलौटी के सरस्वती शिशु मंदिर के अरुण कक्षा में पढ़ती थी।
योगेश ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार सुबह स्कूल बस में सवार होकर अपने स्कूल पहुंची थी।
क्लास में पहुंचने के बाद उसे याद आया कि वह अपनी चप्पलें स्कूल बस में भूल गई है, इसलिए वह चप्पल लेने के लिए बस की ओर जा रही थी। उस वक्त ड्राइवर बस को पीछे की ओर मोड़ रहा था. बच्ची बस के पिछले पहिये के नीचे कुचली गयी |
घटना के बाद स्कूल टीचर ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी
घायल बच्ची को उसके परिजन धमतरी के बठेना अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई। बस का ड्राइवर धनेश साहू ग्राम चुलगहन थाना रानीतराई जिला दुर्ग का रहने वाला है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर लिया है।
ड्राइवर के साथ स्कूल की भी बड़ी लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई. इस घटना में स्कूल की भी लापरवाही है. जब बस को पीछे की ओर मोड़ा जा रहा था तो पीछे कोई बस या स्कूल स्टाफ क्यों नहीं था? अगर स्टाफ वहां होता तो यह घटना नहीं होती. अभिभावक के मुताबिक, बच्ची क्लास में पहुंची थी, जिसके बाद वह चप्पल लेने के लिए वापस बस में जा रही थी. अगर स्कूल प्रबंधन या स्टाफ ने उसे बस में सफर करते हुए देखा तो रोका क्यों नहीं? यदि कोई स्टाफ बच्ची के साथ बस तक जाता तो यह घटना नहीं होती।
दर्ज होगा मौत का मामला थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
बच्ची को धमतरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से डायरी मिलने के बाद स्कूल बस चालक के खिलाफ वाहन दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया जाएगा।