फेसबुक के जरिए दोस्ती और फिर प्यार... खुशबू बानो ने अपने प्रेमी विशाल से शादी करने के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी, 7 फेरे लिए
उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर की एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी को पाने के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी.
बरेली: उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी को पाने के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी। खुशबू बानो ने अपने प्रेमी बरेली निवासी विशाल से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया और फिर मंदिर में 7 फेरे लिए। हालांकि, अब उसे अपने परिजनों से हत्या का भी डर है |
उत्तर प्रदेश के बरेली से 500 किलोमीटर दूर संत रविदास नगर की खुशबू बानो को सोशल मीडिया के जरिए
विशाल कुमार से प्यार हो गया था. फिर अपने प्यार की खातिर वह अपना घर छोड़कर बरेली आ गई और अपने प्रेमी से शादी कर ली. चार साल पहले फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हुई। करीब 520 किलोमीटर का सफर तय कर खुशबू बुधवार को बरेली पहुंची और अपने प्रेमी से शादी कर ली |
संत रविदास नगर की मुस्लिम लड़की खुशबू बानो ने धर्म परिवर्तन कर
बरेली के भोजीपुरा इलाके के विशाल कुमार से शादी कर ली। खुशबू और विशाल की दोस्ती चार साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। खुशबू भी विशाल से करीब तीन साल बड़ी हैं। पंडित केके शंखधर ने मढ़ीनाथ स्थित एक आश्रम में दोनों की शादी कराई। खुशबू बानो ने बताया कि उसकी दोस्ती भोजीपुरा के पीपलसाना निवासी विशाल से फेसबुक पर हुई थी। कुछ देर बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर घंटों बातें करने लगे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
चूंकि यह दो अलग-अलग धर्मों का मामला था
इसलिए दोनों के परिवारों में सहमति से शादी की उम्मीद नहीं थी. इसलिए खुशबू अपना घर छोड़कर बरेली आ गईं और आचार्य केके शंखधर के सामने गंगा जल और गोमूत्र से शुद्ध हो गईं। इसके बाद मंदिर के सात फेरे लिए। आचार्य ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद खुशबू बानो का मूल नाम खुशबू ही रहेगा.
शादी के दौरान हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे
खुशबू ने बताया कि विशाल से उसकी शादी के बारे में जानने के बाद उसके परिवार वाले उसके दुश्मन बन गए हैं. आशंका है कि वे उसकी व उसके पति की हत्या करा सकते हैं. शादी के बाद नवदंपति ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है.
खुशबू ने बताया कि उनकी शुरू से ही हिंदू देवी-देवताओं में आस्था रही है
उनके पूर्वजों ने मुगल काल के दौरान इस्लाम धर्म अपना लिया था। खुशबू ने कहा कि इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. तीन तलाक, हलाला जैसी कुप्रथाएं हैं। मैं स्वेच्छा से घर लौट रहा हूं और हिंदू धर्म अपना रहा हूं।’