एक्शन मोड में चुनाव आयोग, सीमाओं पर बढ़ी पुलिस की चौकसी, 50 करोड़ की शराब... दुर्ग में 66 हजार जब्त
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के अवैध तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग की स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शराब लाकर शहर में खपाने के मामले में कार्रवाई की है.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन आयोग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन और जमाखोरी के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं की नींद उड़ गयी है. वैसे तो शराब को लेकर उत्पाद विभाग पहले से ही सक्रिय था, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही कार्रवाई शुरू हो गयी है
इधर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के अवैध तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली
दुर्ग की स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शराब लाकर शहर में खपाने के मामले में कार्रवाई की है.मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अय्यप्पा नगर के इंदिरा नगर सुपेला निवासी एक तस्कर को मध्य प्रदेश में बिकने वाली 11 पेटी गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सफारी स्टॉर्म को भी जब्त कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से सुपेला के सुरेंद्र कुमार यादव के अवैध रूप से शराब पीने की सूचना मिल रही थी, इसलिए पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया था |
स्मृति नगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र कुमार यादव लग्जरी वाहन में मध्य प्रदेश से शराब लेकर जुनवानी होते हुए सुपेला की ओर जाने वाला है. इस सूचना के बाद जब पुलिस टीम ने सफारी स्टॉर्म वाहन क्रमांक सीजी 04 डब्ल्यू 9973 को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस के संकेत को नजरअंदाज कर दिया और वाहन को डिवाइडर में चढ़ा दिया. वहां तलाशी लेने पर पुलिस को 11 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 66 हजार रुपये थी |