टेलरमेड है परिसीमन आयोग की रिपोर्ट : गुलाम नबी आजाद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आज शनिवार को जम्मू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रिपोर्ट टेलरमेड है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे एक दर्जी कपड़ों की कांटशांट करता है वहीं परिसीमन आयोग के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट में विधानसभा सीटों के साथ किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि रिपोर्ट के जरिए किसी को फायदा पहुंचाया गया तो किसी को नुकसान।
उन्होंने आयोग की रिपोर्ट पर कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कि पार्टी रिपोर्ट पर पहले ही अपना रवैया स्पष्ट कर चुकी है। कांग्रेस परिसीमन आयोग की रिपोर्ट से खुश नहीं है। जम्मू पहुंचे ही गुलाम नबी आजाद एयरपोर्ट से सीधा कांग्रेस गुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के आगे श्रद्धांसुमन अर्पित किए।
इसके बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आजाद ने कहा कि कश्मीर में पर्यटकों का आना वहां के बेहतर हालात के साथ जोड़ा जा रहा है। सच तो यह है कि कश्मीर में पर्यटक भीषण गर्मी की वजह से आ रहे हैं। यह ऊपर वाले की मर्जी है कि उसने दिल्ली सहित अन्य राज्याें में 40 से 50 डिग्री तक तापमान कर दिया है। यही वजह है कि गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक ठंडे स्थानों की ओर रूख कर रहे हैं।
(जी.एन.एस)