कांग्रेस के 11 वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने दिया इस्तीफा, मरवाही सीट पर मचा बवाल!
छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक केके ध्रुव को टिकट दिया है. उम्मीदवार बदलने की मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को 11 वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
मरवाही: कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा सीट से केके ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जैसे ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की मरवाही विधानसभा में विरोध के स्वर उठने लगे। तीन दिन पहले नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से उम्मीदवार बदलने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं होने पर रविवार को 11 आदिवासी नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया |
26 कांग्रेस नेताओं ने मांगे थे टिकटमरवाही विधानसभा सीट के लिए 26 कांग्रेसियों ने अपने नाम दिए थे। वहीं कांग्रेस नेता लगातार मरवाही से मौजूदा उम्मीदवार को बदलने की मांग कर रहे थे. जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लग गई |
केके ध्रुव का विरोध
जब से कांग्रेस ने केके ध्रुव को टिकट दिया है, तब से उनका विरोध देखने को मिल रहा है. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय आदिवासी कांग्रेस नेता भी बगावत पर उतर आये हैं. उनका कहना है कि केके ध्रुव बाहरी व्यक्ति हैं और उन्हें स्थानीय नेता चाहिए |
बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार
बीजेपी ने मरवाही विधानसभा सीट से प्रणब मारपच्ची को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रणय 1997 से 2014 तक सेना में थे। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद वह सरपंच बने और वर्तमान में भी सरपंच हैं।
मरवाही विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भाजपा के रामदयाल युके से सीट खाली कर दी और मरवाही से चुनाव लड़ा। तब से लेकर अजीत जोगी के निधन तक मरवाही से जोगी या जोगी परिवार के अलावा कोई भी विधायक नहीं बन सका.
अजीत जोगी की मृत्यु के बाद डॉ. केके ध्रुव मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़कर विधायक बने।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे |