310 लीटर महुआ शराब एवं 5100 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया
जिला आबकारी अधिकारी मोहित जयसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अवैध कच्ची शराब बिक्री की शिकायतों को देखते हुए आबकारी अमला सरायपाली मंडल एवं एसडीओपी सरायपाली अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
महासमुंद. कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित जयसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अवैध कच्ची शराब बिक्री की शिकायतों को देखते हुए आबकारी अमला सरायपाली मंडल एवं एसडीओपी सरायपाली अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
आबकारी वृत्त-सरायपाली अंतर्गत ग्राम-नूनपानी
थाना-सरायपाली निवासी दाऊ लाल सिदार, उम्र 40 वर्ष, के कब्जे से 75 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं लगभग 1000 किलोग्राम महुआ, कमला साहू, उम्र 35 वर्ष, उसके कब्जे से 105 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई। एवं लगभग 2150 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम लिमागुड़ा, थाना सरायपाली में 46 वर्षीय भोला चौहान से 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं लगभग 1550 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया तथा 40 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। 48 वर्षीय रतन चौहान से जब्त किया गया।
इस प्रकार उक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 310 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 5100 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया तथा उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1)(ए)(एफ), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। (2), 59 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर मुकदमा चलाकर न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा जाता है।
उक्त में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरायपाली उत्तम बुद्ध भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक विकास बधेंद्र, आबकारी उपनिरीक्षक अनिल झारिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक नीतीश कुमार बैस के नेतृत्व में अधीनस्थ आबकारी अमला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यवाही |