गर्भवती महिला की मौत पर पुलिस ने की गिरफ्तारी, अस्पताल किया सील
निजी अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती शारदा राजपूत की मौत हो गई। जिसके बाद मुंगेली कलेक्टर ने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश भी दिए थे.
लोरमी. निजी अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती शारदा राजपूत की मौत हो गई। जिसके बाद मुंगेली कलेक्टर ने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश भी दिए थे. इस मामले में शुरुआती जांच के बाद शनिवार को लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल की मौजूदगी में लोरमी पुलिस ने कार्रवाई की. फर्जी आधार पर संचालित आन्या हॉस्पिटल को सील करते हुए हॉस्पिटल संचालक महेंद्र साहू और मैनेजर जितेंद्र साहू को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यहपूरे मामले में जांच अभी जारी है जिसके बाद अन्य आरोपी का नाम सामने आने की संभावना है।
मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में इन दिनों बिना लाइसेंस और बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के अस्पताल का धड़ल्ले से संचालन जोरों पर है, जहां ग्रामीण इलाकों के मरीजों से बेहतर इलाज के नाम पर ही मोटी रकम वसूली जा रही है . यहां की स्थिति यह है कि जब किसी गांव से कोई मरीज या गर्भवती महिला को 102 और 108 वाहन के माध्यम से लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में लाया जाता है, तो वहां कुछ निजी अस्पतालों से टाई-अप करने वाले एम्बुलेंस संचालक सक्रिय होते हैं, जिनके माध्यम से लोग ग्रामीण क्षेत्रों की मदद की जा सकती गुमराह करते हुए निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया जाता है। जहां कमीशन का खेल नीचे से ऊपर तक खुलेआम शुरू हो जाता है।