हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं - शिवराज
अपने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का हमने तय किया है, अपनी लाड़ली बहिनों को हर माह पैसा देकर हमनें सरकार नहीं परिवार चलाने का काम किया है।
टीकमगढ़: अपने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का हमने तय किया है, अपनी लाड़ली बहिनों को हर माह पैसा देकर हमनें सरकार नहीं परिवार चलाने का काम किया है।
अगले साल एक लाख युवाओं को चाहे सरकारी नौकरी हो, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हो,स्वरोजगार हो या निजी क्षेत्र हो, उसमें रोजगार देने का काम करेंगे।
यह वादा टीकमगढ़ के सदर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किया। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। छोटे-मोटे खर्चो के लिए हमारी बहनों को परेशान होना पड़ता था, दूसरों का मुंह तांकना पड़ता था। अब लाड़ली बहना योजना लागू कर महिलाओं में पारिवारिक तौर पर परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं , परिवार चलाते है इसलिए मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी 01 करोड़ 32 लाख बहनें है।
शिवराज ने कमलनाथ पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आते ही संबल योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लैपटाॅप योजना बंद कर दी थी किसानों को दी जाने वाली राशि की सूची केन्द्र को नहीं भेजी। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि रसोई गैस का सिलेण्डर साढ़े चार सौ रूपये में दिया जायेगा, इसकी सारी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लोगों को फ्री में पट्टा दिया जायेगा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में हर गरीब को पक्का मकान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्य को रोजगार देने से अब पलायन नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से भाजपा के पक्ष में बोट कर आशीर्वाद मांगा।