भाजपा ने अपने रसूखदार नेताओं पर चलाया हंटर
विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 35 नेताओं पर कायदे का हंटर चलाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा ने शनिवार को बाहर किये गए नेताओं की लिस्ट जारी कर दी।
भोपाल: विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 35 नेताओं पर कायदे का हंटर चलाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा ने शनिवार को बाहर किये गए नेताओं की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन को भी पार्टी ने नहीं बख्सा। सभी 35 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है।
पार्टी से निकाले गए नेताओं में कभी रसूखदार रहे लोगों के नाम शामिल हैं।
जिनमें पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, अटेर के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदोरिया, रौन के पूर्व विधायक रसाल सिंह (लहार), चाचौडा की पूर्व विधायक ममता मीणा, सीधी के विधायक रहे केदार नाथ शुक्ला का नाम शुमार है, साथ ही कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा और वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव का इस्तीफा मंजूर कर बाहर कर दिया।
बाहर किये गए नेताओं में केवल मंत्री, विधायक ही नहीं बल्कि संगठन में काम करने वालो को भी कायदे में न रहने पर बाहर किया
जिसमें बिहारी सिंह सोलंकी, श्योपुर,रुस्तम सिंह (पूर्व मंत्री), मुरैना, मुन्ना सिंह भदौरिया अटेर (भिंड), डॉ. घासीराम पटेल राजनगर (छतरपुर), अनीता बागरी गुन्नौर (पन्ना), सुभाष शर्मा ‘डोली’ चित्रकूट (सतना), चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, सिंगरौली, ज्योति दीक्षित मुड़वारा (कटनी), संतोष शुक्ला, मुडवारा (कटनी), प्रदीप ठाकरे, सौंसर (छिंदवाड़ा), शिवेंद्र तोमर , मांधाता (खंडवा), रतिलाल चिल्हात्रे, नेपानगर (खंडवा), हर्षवर्धन सिंह चौहान बुरहानपुर, माधव सिंह डाबर, जोबट (आलीराजपुर), राजेंद्र चौधरी, देपालपुर, इंदौर, प्रताप आर्य ,महिदपुर (उज्जैन), कुलदीप बना , बड़नगर (उज्जैन) शामिल हैं। ऐसा न केवल भाजपा ने किया बल्कि कांग्रेस ने भी अपने विरोध करने बाले 39 बागियों को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया।
दोनों दलों में पूरी कोशिश की गई कि पार्टी के फैसले का लोग सम्मान करें, फैसला न मानते हुए जिनने विरोध किया उन्हें मनाने की कोशिश की गई, लेकिन जब नहीं माने तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।