पहले चरण का मतदान आज, रमन सिंह और कवासी लखमा समेत इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
कवासी लखमा कांग्रेस के वीआईपी उम्मीदवारों की लिस्ट में आते हैं. कवासी लखमा बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
बस्तर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान आज (मंगलवार 7 नवंबर) है। राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर (मंगलवार) को वोटिंग हो रही है. इसमें बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मंगलवार को जनता इन 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर देगी. इन 20 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. किसकी जीत और हार का फैसला मंगलवार को जनता करेगी |
सबसे पहले राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के वीआईपी उम्मीदवारों की बात करें तो मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह छत्तीसगढ़ सरकार में परिवहन मंत्री हैं। इसके अलावा उनके पास कानून मंत्रालय भी है. मोहम्मद अकबर चार बार के विधायक हैं. इतना ही नहीं, वह सीएम भूपेश बघेल की सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं। पार्टी के दूसरे वीआईपी उम्मीदवार मोहन मरकाम हैं। मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. वे एएसी-एएसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वो साल 2013 से लगातार दो बार से विधायक हैं |
लखमा कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता
कांग्रेस के दूसरे वीआईपी उम्मीदवार की बात करें तो वो हैं कवासी लखमा. कवासी लखमा बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. लखमा छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं। लखमा कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता हैं. लखमा 1998 से लगातार पांच बार विधायक रहे हैं। कांग्रेस के एक और वीआईपी उम्मीदवार दीपक बैज बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह बस्तर लोकसभा बस्तर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. दीपक बैज 2013 से लगातार दो बार से विधायक रह चुके हैं |
अगर बीजेपी के वीआईपी उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें सबसे बड़ा नाम रमन सिंह का है
रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वह लगातार 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे। रमन सिंह एक बार सांसद थे. इसके अलावा वह छह बार विधायक रह चुके हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बेटे अभिषेक सिंह भी सांसद रह चुके हैं |