ठगों के जाल में फंसा एमबीए का छात्र, नौकरी के लालच में गंवा दिए एक लाख 99 हजार रुपये
आईआईएम एमबीए छात्र से नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पहले 500 रुपए की कमाई छात्र को भेजी, फिर एक लाख 99 हजार रुपए ठग लिए। राखी थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
रायपुर: आईआईएम एमबीए छात्र से नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पहले 500 रुपए की कमाई छात्र को भेजी, फिर एक लाख 99 हजार रुपए ठग लिए। राखी थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रार्थिया समीक्षा सिंह ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
वह आईआईएम हॉस्टल चेरिया नवा रायपुर में रहती है। वह आईआईएम में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 अक्टूबर को समीक्षा के नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने टेलीग्राम पर बात करने को कहा. उसने मरीना नाम से अपनी टेलीग्राम आईडी दी। जब छात्रा ने पूछा कि वहां से काम कैसे होगा तो उसने उसे फ्लिपकार्ट पर जाकर कार्ड में उत्पाद जोड़ने को कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रोड्क्ट के लिए 50 रुपये मिलेगा। छात्रा ने 7 से 8 बार वैसा ही कि और कुल 500 रुपये खाते में आ गए। इसके बाद दूसरे टेलीग्राम धारक ने बोला 10000 रुपये देने पर 13 हजार रुपये मिलेगा। छात्रा ने गूगल पे से 10 हजार रुपये आरोपित के यूपीआइ आइडी में भेज दिए |
इसके बाद उसने कहा कि दूसरे राउंड में 51760 रुपये भेजने पर ही मिलेंगे
नहीं तो 10 हजार रुपये भी डूब जायेंगे. छात्रा ने अपनी यूपीआई आईडी पर 51,760 रुपये जमा कर दिए। फिर ठग ने 1 लाख 31 हजार रुपये भेजने को कहा. पैसे नहीं भेजने के कारण छात्र ने बताया कि पूर्व में दिये गये 61 हजार 760 रुपये नहीं मिले. छात्र ने 1 लाख 31 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बाद उसने 3 लाख 37 हजार 1100 रुपये जमा करने की बात कही तो छात्र को शक हो गया। इसके बाद उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और ठग से पैसे वापस करने को कहा. उसने मना कर दिया।