कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी और भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के भाइयों समेत आठ के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इंदौर. जीतनगर में हुए विवाद में दोनों पक्षों के आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई और बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा भी शामिल हैं. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाई हैं।
जीतनगर (मेन) में गुरुवार रात कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच मारपीट हो गई। बीजेपी नेताओं ने उन पर शराब और मटन बांटने का आरोप लगाया और जीतू पटवारी समर्थक रोहित सुभाष पटवारी (बिजलपुर) पर हमला कर दिया. रोहित ने बताया कि वह खेत से लौट रहा था। उसकी तलाश की गई और मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा, पुष्पेंद्र चौहान, दिनेश पटेल और आशीष खेड़े ने उसके साथ मारपीट की |
पूर्व पार्षद ने लगाया मारपीट का आरोप
दूसरी ओर, पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र चौहान ने जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, जीतू इंदौरी, कमल नागर और रमेश पर जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एसआई बसंतराव देवरे की शिकायत पर पुलिस ने रोहित और उसके साथियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
प्रचार करने पर महिलाओं को पीटा
हीरानगर थाना पुलिस ने भाग्यलक्ष्मी नगर निवासी सरिता पाल की शिकायत पर आरोपी मारुति नगर निवासी लक्की उर्फ हरविंदर और लोकेश हार्डिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उपदेश देने का आरोप लगाकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास उसकी पिटाई की गई |