गरियाबंद में शहीद जवान को नम आंखों से दी गई आखिरी सलामी, पोलिंग पार्टी की वापसी के दौरान नक्सलियों ने किया हमला
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आईटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई.
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आईटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. शनिवार सुबह गरियाबंद पुलिस लाइन में शहीद जवान को आखिरी सलामी दी गई. इस दौरान गरियाबंद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आईटीबीपी के जवान मौजूद थे. जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते समय उनके साथी जवानों की आंखें नम हो गईं. जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम ले जाया गया |
बिंद्रानवागढ़ में आईईडी ब्लास्ट, जवान शहीद दरअसल
गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से पोलिंग पार्टी को वापस लाने गए जम्मू के सांबा जिले के अबताल कटलान निवासी आईटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह की मौत हो गई. शहीद हो गये. उनके पिता दिलीप सिंह और बड़े भाई भी सेना से रिटायर हो चुके हैं. दो छोटे भाइयों में से एक आईटीबीपी और दूसरा बीएसएफ में है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में कश्मीर निवासी आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गये. हम उनके बलिदान पर शोक व्यक्त करते हैं। अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल रहा. कई केंद्रों पर विवाद सुलझाए गए।