Trending
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ये भविष्यवाणी, देखें वीडियो
राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर 'भविष्यवाणी' की है. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि यह सही साबित होगा.

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर ‘भविष्यवाणी’ की है. पीएम मोदी ने इस बात के सही साबित होने का भरोसा जताते हुए कहा कि राजस्थान में दोबारा कभी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. पीएम ने कहा, ‘राजस्थान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है-गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी.’
पीएम मोदी ने बुधवार को राजस्थान के डूंगरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया
सागवाड़ा में आयोजित एक विशाल जनसभा में उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और पेपर लीक को लेकर कई आरोप लगाए. पीएम मोदी ने तो गहलोत को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा, ‘मैं आज भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार नहीं, लेकिन कभी नहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार बनेगी. मावजी महाराज द्वारा धरती से कहे गए ये शब्द कभी गलत नहीं होते…”