योगी ने की राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार की वकालत, कहा- चुनाव सहानुभूति नहीं बल्कि भविष्य निर्माण का अवसर है
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस ने देश में गरीबी, अराजकता और अविश्वास दिया जबकि मोदी ने हर व्यक्ति के सम्मान की रक्षा की. उन्होंने कहा कि अगर यहां 'डबल इंजन' की सरकार बनेगी तो हम राजस्थान के विकास में योगदान देंगे
राजस्थान : राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में पार्टी के सभी टॉप नेता राज्य में प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है।
यूपी के मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपाई नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान के सुखद भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जरूरी है. योगी ने कहा कि राजस्थान में ‘डबल इंजन’ की सरकार होती तो कभी पेपर लीक न होता. माफिया को यहां सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा-कांग्रेस ने देश में गरीबी, अव्यवस्था व अविश्वास दिया तो मोदी ने हर व्यक्ति के सम्मान की रक्षा की. उन्होंने कहा यहां ‘डबल इंजन’ सरकार बनेगी तो हम राजस्थान के विकास के योगदान देंगे। भाजपा के नेता राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार को ‘डबल इंजन’ सरकार कहते हैं।
पीएम बोले-नहीं लौटेगी गहलोत सरकार
वहीं राजस्थान में ही चुनाव प्रचार के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब राज्य में गहलोत सरकार वापस नहीं लौटने वाली है. उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का भरोसा जताया है।