भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षा के लिहाज से 72 घंटे पहले बंद करने का लिया निर्णय
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षा के लिहाज से 72 घंटे पहले बंद करने का निर्णय लिया गया है। दोनों देशों के बीच 28 मई शाम 5 बजे से 31 मई तक आवाजाही बंद रहेगी।
भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच सोमवार को हुई वर्चुअली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी के अनुरोध पर बुलाई गई बैठक में 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा को 28 मई शाम 5 बजे से बंद करने का अनुरोध किया गया।
वहीं नेपाल के कंचनपुर के जिलाधिकारी रामप्रसाद पांडेय की ओर इस पर पूर्ण सहमति दी गई और अंतरराष्ट्रीय सीमा को बंद करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने हाल ही में नेपाल में संपन्न हुए चुनाव के लिए भारत की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त भी किया।
(जी.एन.एस)