लाहौल घाटी में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी, थम गई वाहनों की आवाजाही
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लाहौल : जिला लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। तो वहीं मई माह में बर्फबारी होता देख लाहौल घाटी के लोग भी खुश हो गए हैं। क्योंकि यहां लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बारिश व बर्फबारी से ग्रामीणों की उम्मीद बंध गई है कि अब खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा और प्राकृतिक स्त्रोत भी पानी से भर जाएंगे। वहीं बर्फबारी होता देख लाहौल स्पीति प्रशासन ने दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिससे मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। इसके अलावा लोसर काजा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।
मौसम की स्थिति बेहतर होती है तो उसके बाद इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी। लाहौल घाटी में इन दिनों कृषि कार्य चला हुआ है लेकिन पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी उपलब्ध ना होने के चलते किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब बारिश पर बर्फबारी से किसानों को अपने खेतों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा। इसके अलावा जिला कुल्लू में भी रात से ही बारिश का दौर जारी है।
जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। वहीं बाहरी राज्यों से भी पर्यटकों का आना लगातार जारी है। पर्यटन नगरी मनाली से रोहतांग दर्रे में भी बर्फबारी हुई है और यहां पर भी पर्यटकों की आवाजाही फिलहाल जारी है। इसके अलावा पर्यटक सोलंग नाला अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं। लाहौल स्पीति पुलिस के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि वे ऊंचाई वाले इलाकों का रुख ना करें। जैसे ही मौसम ठीक होता है तो वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
(जी.एन.एस)