Trending
काल उठाते ही मोबाइल हैक कर ठगी की वारदात को दे दिया अंजाम
काल फारवर्डिंग स्कैम काफी बढ़ रहा है। इसमें साइबर ठग मोबाइल नेटवर्क आपरेटर बनकर फोन करते हैं। फिर कहते हैं कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है या आपके सिम कार्ड में कोई समस्या आ गई है
रायपुर : साइबर ठगों ने लोगों को नए तरीके से ठगना शुरू कर दिया है। अब उनका काल रिसीव करते ही फोन हैक कर लेते हैं। इसके बाद उस नंबर से रजिस्टर्ड बैंक खाते की पूरी रकम पार कर देते हैं। सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है। दो अनजान नंबरों से उन्हें काल आया।
इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपये से ज्यादा पार हो गए। कोटा कालोनी निवासी शेषनारायण कसार के मोबाइल पर 23 अक्टूबर को दो अनजान मोबाइल नंबरों से काल आया। उन्होंने काल रिसीव किया।
उनके मोबाइल में काल फारवर्ड एक्टिव हो गया। इसके कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 10 बार ट्रांजेक्शन हो गए। इससे उनके बैंक खाते से 96 हजार 726 रुपये कट गए। इसकी जानकारी उन्हें एसबीआइ बैंक से मिली। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।
क्या है काल फारवर्ड स्कैम :
काल फारवर्डिंग स्कैम काफी बढ़ रहा है। इसमें साइबर ठग मोबाइल नेटवर्क आपरेटर बनकर फोन करते हैं। फिर कहते हैं कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है या आपके सिम कार्ड में कोई समस्या आ गई है। इसके बाद समस्या का समाधान बताते हुए अपने फोन से 401 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करने को कहते हैं। ऐसा करते ही उस मोबाइल के सभी काल ठग के एक नंबर पर ही फारवर्ड हो जाएंगे।