इस्लामिक देश यूएई में पीएम मोदी का स्वागत देख बौखलाए पाकिस्तानी, कहा- 'उनमें स्वाभिमान है'
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया है. इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात की सरकार कर रही है.
इंडिया न्यूज़: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को दुबई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख ने पड़ोसी देश के लोगों से फीडबैक लिया. इस्लामिक देश में पीएम मोदी का भव्य स्वागत देखकर पाकिस्तानी लोग हैरान रह गए |
पीएम मोदी के भव्य स्वागत को देखकर
पाकिस्तानी लोगों ने कहा कि इस समय हर इस्लामिक देश में पीएम मोदी का बहुत सम्मान किया जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत आर्थिक दृष्टि से बहुत मजबूत है। इसके अलावा पीएम मोदी में स्वाभिमान भी बहुत है. जबकि हमारे देश के नेताओं का किसी भी देश में सम्मान नहीं किया जाता है.
भारत सरकार बिजनेस पर बात करती है,
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारत की मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में पूछा। इस पर जनता ने कहा कि भारत ने बहुत प्रगति की है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि उनके प्रधानमंत्री मोदी जिस भी देश में जाते हैं वहां बिजनेस की बात करते हैं। जबकि हमारे देश के नेता दूसरे देशों में जाकर भीख मांगते हैं. हमारे देश के नेता जहां भी जाते हैं, मांगने का भाव लेकर ही जाते हैं। उनमें किसी भी प्रकार का कोई स्वाभिमान नहीं होता। हमारे देश की हालत के लिए लोकतंत्र का अभाव भी जिम्मेदार है।
यूएई में आयोजित COP28 में पहुंचे नेता
आपको बता दें कि फिलहाल संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया है. इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात की सरकार कर रही है. ऐसा 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है. इस दौरान दुनिया के कई बड़े देशों के नेता हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे हैं. इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग शामिल हैं।