कम नहीं हो रही आप नेता संजय सिंह की मुश्किलें, कोर्ट ने 11 दिसंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। आज सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है
दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की मियाद 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी।
बता दें कि आज सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। इसके अलावा दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं
संसद संजय सिंह को ईडी ने इस मामले में चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। वे तब से न्यायिक हिरासत में हैं। अब इस मामले में सुनवाई होनी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने ईडी को जमानत याचिका पर छह दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा था। न्यायाधीश ने 24 नवंबर को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत चार दिसंबर तक के लिए बढ़ाई थी। प्रवर्तन निदेशायल की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने उसी दिन अदालत को अवगत कराया कि मामले में जल्द ही और निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।