सीएम के बाद अब कैबिनेट गठन की तैयारी तेज, पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह कल
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन और अन्य राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. .
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे से पर्दा हटने के बाद अब कैबिनेट के गठन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. राज्य में बीजेपी ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे |
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ
दो उपमुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट सदस्यों की नियुक्ति को लेकर मंथन चल रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन और अन्य राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे |
आज पीएम मोदी को सौंपेंगे आमंत्रण
इधर, मुख्यमंत्री बनने के दूसरे दिन सोमवार शाम मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीराम, माता जानकी, हनुमान और शिवजी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे रायपुर पंडरी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय जागृति मंडल पहुंचे। उन्होंने संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कहाँ मंगलवार को वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का आमंत्रण देंगे।
50 हजार कुर्सियां और एक हजार सुरक्षाकर्मी
शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. रायपुर शहर के चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि स्थानों पर सघन जांच अभियान चल रहा है |