सीएम बनने के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचेंगे मोहन यादव, बीजेपी विधायकों के साथ करेंगे रोड शो
चार दशक बाद उज्जैन का कोई नेता सीएम बना है. मोहन यादव से पहले, साल 1972 में प्रकाश चंद सेठी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, वह उज्जैन उत्तर से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे
उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का शनिवार (16 दिसंबर) को उज्जैन में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री के रोड शो में शहर के तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की गुदरी चौराहा इलाके में आमसभा भी होगी. इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा. इस रोड शो में उज्जैन जिले के सभी बीजेपी विधायक शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दूसरी बार डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन आ रहे हैं. पहली बार वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद फौरन उज्जैन स्थित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर वापस लौट गए थे. इस बार वह उज्जैन शहर के लोगों से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं. शनिवार (16 दिसंबर) को मुख्यमंत्री मोहन यादव का पूरे उज्जैन शहर में रोड शो होगा. भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जटवा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की रैली दोपहर तीन बजे दशहरा मैदान से शुरू होगी.
इन जगहों से गुजरेगा सीएम काफिला
सीएम मोहन यादव के रोड शो के दौरान रैली उनके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होती हुई, स्वागत रैली उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. इस दौरानय ये रैली चामुंडा माता चौराहा से मालीपुरा, महाकाल घाटी इलाके से होती हुई, गुदरी चौराहे पर आम सभा के रूप में परिवर्तित होगी. मुख्यमंत्री के नगर आगमन को लेकर कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए तैयारियां जोरो पर हैं. रोड शो के दौरान कई स्थानों पर सीएम का नागरिक अभिनंदन भी होगा.
चार दशक के बाद उज्जैन से बना कोई सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म भी उज्जैन में ही हुआ है. इससे पहले साल 1972 में प्रकाश चंद सेठी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह उज्जैन उत्तर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. चार दशक बाद उज्जैन को मुख्यमंत्री मिला है, जिसे लेकर उज्जैन जिले में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के रोड शो में उज्जैन जिले के सभी बीजेपी विधायक शामिल होंगे. इसके अलावा आसपास के जिले के बीजेपी नेताओं के भी उज्जैन पहुंचने की संभावना है.