फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं से की ठगी, दो माह में 30 से ज्यादा शिकायतें
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को झांसा देकर पैसे मांगने के मामले सामने आने लगे हैं। इस बार ऑनलाइन ठगी करने वालों ने भी अपना तरीका बदल लिया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को झांसा देकर पैसे मांगने के मामले सामने आने लगे हैं. इस बार ऑनलाइन ठगी करने वालों ने भी अपना तरीका बदल लिया है. पहले जालसाज पुलिस, सामाजिक और प्रशासनिक जगत के मशहूर लोगों की फोटो पोस्ट कर, इंटरनेट मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्तों को मैसेज भेजकर ठगी करते थे, लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी पोल खुल जाती थी। अब ऑनलाइन जालसाज महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं।
फर्जी आईडी के लिए वे ऐसी महिलाओं को चुनते हैं जो गृहिणी हों या बड़े पदों पर हों
गृहणियां कई-कई दिनों तक अपना फेसबुक पेज भी नहीं खोलतीं। वह अपनी फर्जी आईडी बनाकर उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल महिलाओं को टारगेट कर रहा है। पिछले दो महीने में ऐसी करीब 30 शिकायतें साइबर क्राइम तक पहुंची हैं. पुलिस ने इन महिलाओं के फर्जी अकाउंट बंद कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर विशेषज्ञ मोहित साहू ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से
फेसबुक पर आम महिलाओं की सक्रियता बढ़ी है। ग्रामीण महिलाएं भी अपनी फेसबुक आईडी बना रही हैं। इसी का फायदा ये ऑनलाइन जालसाज उठा रहे हैं. वे ऐसी महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को उनके बेटे की बीमारी या अन्य आपातकालीन जरूरतों के बारे में संदेश भेजते हैं और 5-10 हजार रुपये की मांग करते हैं। कुछ महिलाओं ने झांसे में आकर पैसे भी दे दिए, इसका खुलासा बाद में हुआ। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिनकी फेक आइडी बनाई गई, उनको पता ही नहीं कि उनके नाम पर ठगी की जा रही है। पता चलने के बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की है।
क्या करती है शिकायत पर
शिकायत मिलने पर पुलिस उन महिलाओं की फर्जी आईडी बंद कराने के लिए फेसबुक को मेल करती है और दो से तीन दिन के अंदर वह आईडी बंद कर दी जाती है और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। फर्जी आईडी बनाने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आपको बता दें कि अब तक आईजी, एसपी, डीएसपी, टीआई की फर्जी आईडी बनाने के मामले सामने आ चुके हैं.
यह सावधानियां बरतें
-अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा लाक करके रखे।
– अनजान व्यक्ति का फ्रैंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें।
– ऐसे व्यक्ति से आनलाइन संवाद करने से बचें।
– अगर किसी परिचित की आइडी से बीमारी या अन्य किसी कारण से आपसे रुपये मांगे जाते हैं तो पहले उसकी सत्यता जांच लें।
– यदि कोई आपकी फेक आइडी बनाए तो 1930 पर तुरंत इसकी शिकायत करें।
– आनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं।