मिशेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हो रहा है. जहां आईपीएल की मौजूदा टीमें अपने मनपसंद खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही हैं. अभी तक की हुई नीलामी में आईपीएल के पिछले रिकॉर्ड्स टूटते हुए दिख रहे हैं
इंडिया न्यूज़ : ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. दिलचस्प बात ये है कि आज के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कुछ देर पहले ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब उन्हीं के टीममेट ने अपने कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का दर्जा हासिल कर लिया है।
ऑक्शन का आयोजन दुबई में हो रहा है
आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हो रहा है. जहां आईपीएल की मौजूदा टीमें अपने मनपसंद खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही हैं. अभी तक की हुई नीलामी में आईपीएल के पिछले रिकॉर्ड्स टूटते हुए दिख रहे हैं. कुछ देर पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए मिशेल स्टार्क अब सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया, जबकि अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा उमेश यादव को 5 करोड़ 80 लाख में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है।
स्टीव स्मिथ पहले राउंड में रहे अनसोल्ड
बता दें कि नीलामी के पहले राउंड में पहली बोली रोमन पॉवेल पर लगी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी के पहले राउंड के आखिरी में बिकने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड रहे, जिन्हें 6.80 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. पहले राउंड की बोली में करुण नायर, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो अनसोल्ड रहे।
भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ में खरीदा, जबकि डेरेल मिशेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च किए. इस बार के ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 332 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है. इस ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा#UmeshYadav#indiaedgenews #MissingCM#IPL#KKR#MitchellStarc #cm pic.twitter.com/eM70lZKe17
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) December 19, 2023