छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को यूपी में बंधक बनाया गया, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम से लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के बागपत में छत्तीसगढ़ से काम करने गए मजदूरों को बंधक बना लिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उन्हें रिहा कराने की अपील की है.
सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा से काम करने यूपी गए करीब 15 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है. सरगुजा के मैनपाट से गये एक व्यक्ति ने खुद को बंधक बनाये जाने की जानकारी दी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. अब इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उनकी रिहाई की मांग की है |
जानिए पूरा मामला सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम
सुपलगा के 10 से 15 पहाड़ी कोरवा मजदूरों को उत्तर प्रदेश के बागपत में बंधक बना लिया गया है। बंधक मजदूरों ने गांव के एक युवक को वीडियो भेजकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद मजदूरों के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बंधक मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है |
कलेक्टर ने लिया संज्ञानइस मामले में कलेक्टर ने बताया कि सुपलगा गांव के राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेत में काम करने गया था. यहां उन्हें घर लौटने की इजाजत नहीं दी गई और उनकी मजदूरी भी नहीं दी गई. इससे परेशान होकर कार्यकर्ताओं ने अपना वीडियो बनाकर भेजा था. इसके बाद सरगुजा जिले के एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बागपत के एसपी से चर्चा की है |
जल्द होगी रिहाई
बंधक मजदूरों को रिहा करने और उनका वेतन भुगतान करने को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. बागपत जिले के एसपी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत खेत मालिक से संपर्क किया और मजदूरी भुगतान समेत उसे घर वापस भेजने की तैयारी करने को कहा. वहीं बंधक बनाए गए मजदूर 1 से 2 दिन में वापस लौट आएंगे |
दीपक बैज ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मैनपाट से उत्तर प्रदेश में बंधक बने लोगों को छुड़ाने का अनुरोध किया है |