भारत में 2300 से अधिक सक्रिय COVID19 मामले दर्ज किए गए, 6 मौतें....
COVID19 नए वेरिएंट के बढ़ने पर मास्क पहनें और सतर्क रहें केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु अलर्ट पर
इंडिया न्यूज़ : केरल में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेज उछाल आया है। वहां पिछले 24 घंटों में 292 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोविड के तीन मरीजों की मौत भी हो गई। पूरे देश में केरल ही एकमात्र राज्य रहा जहां पिछले 24 घंटों में कोई मृत्यु दर्ज की गई। केरल के बाद सबसे ज्यादा 13 मामले तमिलनाडु से सामने आए। महाराष्ट्र से पिछले 24 घंटों में 11 और कर्नाटक से 9 नए मामलों का पता चला। पूरे देश की बात करें तो बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 341 नए केस दर्ज हुए। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,311 हो गई है। दिल्ली समेत कुछ राज्यों/UTs के आंकड़े MoHFW के पोर्टल पर अपडेट नहीं हुए। अब तक महामारी से 5,33,321 व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से जुड़े आज के 6 बड़े अपडेट देखिए।
किस राज्य में कोरोना के कितने केस, देखिए पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया
भारत से सिंगापुर तक दुनियाभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 300 नए केस सामने आए हैं. संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 5 मरीज सिर्फ केरल से हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश से है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रविवार को 335 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,701 हो गए हैं. इस बीच केरल में कोरोना का नए सबवैरिएंट JN.1 की भी पुष्टि हुई है।
अब तक 5 लाख से ज्यादा मौतें
देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 5 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गया है. बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश का रिकवरी रेड 98.81 फीसदी तो वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
सिंगापुर से लौट रहे शख्स में भी सब वैरिएंट
एक बार फिर कोरोना के बढ़ते ममलों से लोगों के मन में डर पैदा हो गया है. बीती 8 दिसंबर को केरल में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 का एक मामला सामने आया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया था कि 79 साल की महिला का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया था. जिसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से ठीक हो चुकी है. इससे पहले सिंगापुर से लौटे तमिलनाडु के एक शख्स में भी JN.1 सब-वैरिएंट का पता चला था. वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का रहने वाला था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।
सरकार की बुजुर्गों को सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सरकार ने केरल और अन्य राज्यों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बाद बीमार बुजुर्गों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है।