जानिए यूट्यूबर काम्या जानी के जगन्नाथ मंदिर पर क्यों मचा है हंगामा, बीजेपी कर रही है गिरफ्तारी की मांग
बीजेपी ने आरोप लगाया कि काम्या जानी ने पहले बीफ खाने का वीडियो पोस्ट किया था तो बीफ खाने वाले को जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश की इजाजत क्यों दी गई. कैमरे ले जाने पर बीजेपी ने भी आपत्ति जताई है
ओडिशा : फेमस यूट्यूबर काम्या जानी की जगन्नाथ मंदिर यात्रा ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. ओडिशा के पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर में काम्या जानी के जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. पार्टी का कहना है कि बीफ मीट को प्रोमोट करने वाले शख्स को जगन्नाथ मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर जाने की अनुमित कैसे दे दी गई. इतना ही नहीं बीजेपी ने काम्या जानी की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
इस मामले को लेकर ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और बीजेपी की राज्य इकाई आमने सामने आ गए हैं क्योंकि बीजेपी का यह कहना है कि बीजेडी नेता वीके पांड्यान भी काम्या के साथ मंदिर गए और मंदिर का महाप्रसाद ग्रहण किया. उधर, बीजेडी ने भी बीजेपी के आरोपों को लेकर जमकर हमला बोला और कहा कि पार्टी मंदिर के विकास को लेकर असहिष्णु है. काम्या जानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 29 नवंबर को अपनी जगन्नाथ यात्रा की फोटो अपलोड की थीं।
गिरफ्तारी की उठ रही मांग
जतिन मोहंते ने मांग की है कि इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 295 के तहत करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए यूट्यूबर काम्या जानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बीजेपी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि काम्या जगन्नाथ मंदिर के अंदर कैमरा कैसे लेकर जा सकती हैं, जबकि श्री जगन्नाथ टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे बैन किया हुआ है. काम्या जानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह वीके पांड्यान से बात करती हुई दिख रही हैं. इसमें वीके पांड्यान महाप्रसाद के महत्व, हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट और मंदिर के विकास से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
बीजेडी नेता पर भी उठाए सवाल
बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव जतिन मोहंते ने कहा, ‘पता चला है कि बीजेडी नेता वीके पांड्यान और यूट्यूबर काम्या जानी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करते हुए वीडिया बनाया है. काम्या जानी ने पहले बीफ खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. बीफ खाने वालों का मंदिर में प्रवेश बैन है. हमारा आग्रह है कि आईपीसी की धारा 295 के तहत एक समुदाय की भावना को आहत करने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए. अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम कोर्ट जाएंगे’।
क्या बोलीं काम्या जानी
विवाद बढ़ता देख काम्या जानी ने भी इस पर जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में कहा कि उन्होंने कभी बीफ नहीं खाया है. पोस्ट में काम्या ने लिखा, ‘भारतीय होने के नाते मैं भारत की संस्कृति और विरासत को देखना चाहती हूं. मैं सभी ज्योतिर्लिंग और भारत के चारों धाम की यात्रा कर चुकी हूं और ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. मेरी नींद खुली तो मैंने अजीब न्यूज आर्टिकल पढ़ा, जिसमें मेरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा पर सवाल उठाए गए हैं. किसी ने मुझसे कुछ पूछा नहीं है, लेकिन फिर भी मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ना तो मैं बीफ खाती हूं और ना ही मैंने कभी बीफ खाया है. जय जगन्नाथ’।
सामने आए बीजेपी और बीजेडी
बीजेपी के आरोपों को लेकर बीजेडी ने प्रेस कांफ्रेंस की और आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. बीजेडी ने बीजेपी पर जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर सहिष्णु होने का आरोप लगाया है. बीजेडी ने यह भी साफ किया कि काम्या जानी ने राधा बल्लव मठ में महाप्रसाद ग्रहण किया था ना कि मंदिर परिसर के अंदर. उधर, श्री जगन्नाथ टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन ने मंदिर परिसर के अंदर कैमरा लेने जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है।
एसजेटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया और कहा, ‘एक राजनीतिक दल द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि इनफ्लुएंसर मंदिर परिसर में कैमरा लेकर गईं, ये आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. अगर किसी के पास इसका कोई सबूत है और वह पेश करता है तो उसकी जांच की जाएगी और फिर जरूरी कार्रवाई भी होगी’।
Breaking News: Odisha BJP Demands Arrest of YouTuber Kamiya Jani and BJD Leader VK Pandian Over Jagannath Temple Video
Odisha BJP General Secretary Jatin Mohanty demands immediate arrest of YouTuber Kamiya Jani and BJD leader VK Pandian for allegedly hurting religious sentiments… pic.twitter.com/Dy0yuQgzBI
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 22, 2023