Trending
रायपुर एम्स की नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई
राज्य में कोरोना के 3 मरीज एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज मिले हैं.
रायपुर. राज्य में कोरोना के 3 मरीज एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज मिले हैं. इनमें रायपुर एम्स की एक नर्स और बिलासपुर का एक कारोबारी शामिल है। कैंसर मरीज के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है |
बताया गया है कि बिलासपुर का व्यापारी पहले रायपुर से मुंबई होते हुए
बिलासपुर पहुंचा था। तीनों को आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि राज्य में कोविड नियंत्रण में है, इसलिए अनावश्यक घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।
पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों एवं कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करें जैसे मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, सामाजिक दूरी अपनाना, संभावित लक्षण वाले लोगों से दूरी बनाए रखना आदि।