छत्तीसगढ़ के 'शिमला' मैनपाट में उमड़े पर्यटक, रिसॉर्ट-होटल फुल
साल 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है.
सरगुजा: नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से कुछ राहत मिलने के बाद अब बादल छंटने के साथ ही ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रवेश फिर से शुरू हो गया है और तापमान में फिर से गिरावट शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा |
इधर, साल 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के साथ ही जगह-जगह टेंट भी लगाए जा रहे हैं. होटल और रिसॉर्ट फुल चल रहे हैं. टेंट में जगह की लड़ाई भी शुरू हो गई है. मैनपाट जाने की योजना बनाने से लगभग एक सप्ताह पहले होटल का कमरा बुक करना होगा। विभिन्न साहसिक खेल भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से मैनपाट में शहरी इलाकों की अपेक्षा दो से तीन डिग्री तापमान कम रहता है |
मैनपाट में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
रविवार को यहां का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. यहां की ठंडी वादियां और तिब्बती शरणार्थी शिविरों और बौद्ध मंदिरों समेत पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी सहित अन्य रमणीय स्थलों पर पर्यटक उमड़ रहे हैं। मैनपाट के अलावा सरगुजा के अन्य पर्यटन केन्द्रों में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार की रात टेंट में ठहरे पर्यटकों द्वारा डीजे बजाकर आग जलाई गई।जलाते हुए डीजे के धूम पर जमकर मस्ती किया गया. मैनपाट में आमतौर पर साल भर सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है. वहीं दिसंबर और जनवरी माह में खासतौर पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है |
पारा गिरने के साथ कोहरे का भी रहेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि उत्तर भारत के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जिसका असर अगले तीन से चार दिनों में सरगुजा में पड़ने की संभावना है। वर्तमान में उत्तरी हवा फिर से सरगुजा में प्रवेश करने लगी है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ घना कोहरा छाने की भी संभावना है |