ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ के तीसरे वित्त मंत्री बने 20 साल बाद किसी मंत्री को मिला यह विभाग, जानें सबसे पहले कौन थे?
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ का तीसरा वित्त मंत्री बनाया गया है. वे छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री बनने वाले दूसरे विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में 20 साल बाद किसी मंत्री को वित्त विभाग सौंपा गया है.
रायपुर: आज सीएम विष्णुदेव के साथ कैबिनेट विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. अरुण साव को PWD मंत्री बनाया गया है. विजय शर्मा को गृह मंत्री बनाया गया है. वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है. पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ का तीसरा वित्त मंत्री बनाया गया है. वे छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री बनने वाले दूसरे विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में 20 साल बाद किसी मंत्री को वित्त विभाग सौंपा गया है |
इससे पहले कोरिया के राजा रामचन्द्र सिंहदेव पहले वित्त मंत्री थे
वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री थे। उनके बाद चौधरी को दूसरा वित्त मंत्री बनाया गया है. 15 साल के शासन के दौरान यह विभाग पूर्व सीएम रमन सिंह के पास था। उनके 5 साल के कार्यकाल के दौरान भी यह विभाग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास ही रहा. यह विभाग पहली बार छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।सीएम के प्रोफाइल से हटाकर किसी मंत्री को दिया गया है।
प्रशासनिक कौशल में माहिर हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी
रायगढ़ से बीजेपी विधायक और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी प्रशासनिक कौशल में माहिर हैं. ओपी चौधरी पहली बार विधायक चुने गये हैं. साल 2018 में उन्होंने आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी की सदस्यता ले ली. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने रायगढ़ जिले के खरसिया से विधानसभा चुनाव लड़ा. उस दौरान उन्हें नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त उनके करियर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ आलोचक, एक तरह सेउनका करियर ख़त्म मान लिया गया. लेकिन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्ठा से भाजपा संगठन से जुड़े रहे। प्रदेश भाजपा महासचिव के रूप में कार्य किया। इसके बाद इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खरसिया की बजाय रायगढ़ से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की |
कोरिया कुमार के नाम से मशहूर थे डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव
कोरिया कुमार के नाम से मशहूर स्वर्गीय डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव का जन्म 13 फरवरी 1930 को जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में हुआ था। वे 1967 से 2000 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में विधान सभा के सदस्य, मंत्री और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद वे राज्य के पहले वित्त मंत्री बने। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजकुमार कॉलेज, रायपुर से और उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की। जहां से उन्होंने रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र में एमएससी कीमें पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उन्हें अर्थशास्त्र का विशेषज्ञ माना जाता था। उनके सहपाठी पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह और यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी थे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह उनके जूनियर थे. उनकी रुचि फोटोग्राफी और पुस्तक लेखन में थी। उन्होंने सिंचाई, योजना एवं अर्थशास्त्र के उन्नत स्वरूपों पर निरंतर चिंतन किया तथा जनहित के मुद्दों पर आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय सेमिनारों में सक्रिय रूप से भाग लिया। जर्मनी स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से कुशल जल प्रबंधन के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था। छत्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री सिंहदेव का 88 वर्ष की उम्र में 20 जुलाई 2018 में निधन हो गया।
लगातार 6 बार जीते चुनाव
कोरियाई राजघराने के रामचंद्र सिंहदेव ने 1967 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अविभाजित मध्य प्रदेश में एक दौर ऐसा भी था जब 1967 में चुनाव जीतने के बाद रामचन्द्र सिंहदेव ने एक साथ 16 विभाग संभाले थे. यह उस समय एक रिकॉर्ड था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मंत्रालय का एक कमरा छोड़कर दूसरे कमरे में जाकर मीटिंग लेना उनकी आदत का हिस्सा बन गया है. उनके पास करीब 6 महीने तक इन सभी विभागों की जिम्मेदारी थी |