Jharkhand Politics News: ‘राजनीति में होनी चाहिए वैकल्पिक व्यवस्था’, हेमंत सोरेन के मंत्री ने दिए बड़े बदलाव के संकेत
झारखंड की राजनीति के लिए बुधवार का दिन अहम होने वाला है. सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.
रांची. झारखंड की राजनीति के लिए बुधवार का दिन अहम होने वाला है. सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के चलते हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को उपचुनाव लड़वाकर मुख्यमंत्री बनाने की योजना बनाई है.
इस बीच, हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि राजनीति में हमेशा वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. इस बयान को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आज शाम होने वाली बैठक में हेमंत सोरेन कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं.
अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
अवैध खनन मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. हेमंत सोरेन के करीब 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनमें हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और साहिबगंज डीएम भी शामिल हैं.
शाम 4.30 बजे रांची में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है
झामुमो फिलहाल कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर झारखंड में सरकार चला रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सरफराज अहमद गांडेय ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि कल्पना इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी की योजना राज्यपाल के पास जाकर सोरेन सरकार की शिकायत करने की है