Sachin Pilot on Ram Mandir: सचिन पायलट का बीजेपी को तंज, “मुझे राम मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है, जब मन करेगा जाउंगा..
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे अपनी आस्था प्रकट करने और मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा जाउंगा।
जयपुर: राम मंदिर को लेकर जहां एक ओर देश के एक बड़े वर्ग में उत्साह और जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर जमकर राजनीति भी की जा रही है. हर नेता राम मंदिर पर बयान दे रहा है. एक तरफ बीजेपी इस मामले में विपक्षी पार्टियों को आईना दिखा रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां सीधे तौर पर आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी धर्म से जुड़े इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर मंदिर का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है|
हालांकि, अब इस मुद्दे पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं है
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा
”अपनी आस्था व्यक्त करने और मंदिर में दर्शन करने के लिए मुझे किसी के निमंत्रण की जरूरत नहीं है. जब भी मेरा मन होगा मैं जाऊँगा। हमारे मित्र देश के सभी तीर्थों पर जाते हैं। यह एक भावनात्मक और धार्मिक मुद्दा है. इस पर राजनीति करना गलत है. किसान, गरीब, आर्थिक नीति, महंगाई पर राजनीति करें. आज के वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत आधी हो गई है लेकिन भारत सरकार कीमत कम नहीं कर रही है।
#WATCH जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे अपनी आस्था प्रकट करने और मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा जाउंगा। देश के सभी तीर्थों पर हमारे साथी जाते हैं, ये भावनात्मक और धार्मिक मुद्दा है, इस पर राजनीति करना गलत है।… pic.twitter.com/TRy97yDAJ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024