CM Mohan on Youth Day: शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, युवाओं को किया संबोधित
सीएम यादव ने स्कूली बच्चों के साथ किया योग, कहा- आज 100 साल बाद स्वामी विवेकानन्द की घोषणा सच साबित हुई
भोपाल,CM Mohan on Youth Day: मध्य प्रदेश में आज राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस ‘युवा दिवस’ के अवसर पर राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सुभाष विद्यालय में सुबह 9 बजे इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं एवं ग्राम पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम तथा स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस दौरान प्रदेश के सभी नगर निकायों में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये
इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्हें दर्शक के रूप में उपस्थित रहने की अनुमति दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए इस युवा दिवस पर सभी को बधाई
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस युवा दिवस पर सभी को बधाई. भारत विश्व के युवा देशों में से एक है। स्वामी विवेकानन्द की 100 वर्ष पूर्व की घोषणा आज सही साबित हो रही है। आज हम चंद्रयान से दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं, चाहे रक्षा हो, खेल हो, मैदान हो या आर्थिक क्षेत्र हो, हम हर जगह अपनी पहचान बना रहे हैं। पीएम मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जो देश को इन ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. कठिन समय में भी स्वामी विवेकानन्द ने अपना जीवन ऐसा बनाया जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बना।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस खास मौके पर हमने दो लक्ष्य हासिल किए हैं
आज हम योग दिवस के माध्यम से योग कर रहे हैं. वही स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलकर हम न केवल प्रदेश बल्कि देश के विकास में भागीदार बने। हम कामना करते हैं कि आदर्शों पर चलकर मध्य प्रदेश देश में नंबर वन बने। हमारा राज्य अनेक विविधताओं वाला राज्य है, अनेक चुनौतियाँ हैं, इन्हें लेकर हम आगे बढ़ेंगे। इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री कृष्णा मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री राकेश सिंग, राज्य मंत्री लखन पटेल, विधायक भगवान दास सबनानी मौजूद रहे। जिसके बाद सीएम सहित मंच पर मौजूद मंत्री, विधायकों ने सूर्य नमस्कार किया।