Chhattisgarh news: मानवता हुई शर्मसार, सुकमा जिले में स्टाफ़ नर्स ने 20 हजार में किया नवजात बच्चे का सौदा, और फिर…
सुकमा जिले के ज़िला अस्पताल में नवजात बच्चों के बिक्री करने का मामला सामने आया है जहां अस्पताल की ही स्टाफ़ नर्स के द्वारा नव जन्मे बच्चों का सौदा जन्म से पहले ही
सुकमा,Chhattisgarh news: सुकमा जिले के जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं की बिक्री का मामला सामने आया है, जहां नवजात शिशुओं का सौदा जन्म से पहले ही अस्पताल की स्टाफ नर्स ने ही कर लिया और जन्म के बाद गरीब माताओं को महज बीस रुपये ही दिए गए. तीस हजार रुपये. बच्चों को लालच देकर खरीदा जाता था और फिर उन बच्चों को अलग-अलग लोगों को लाखों रुपये में बेच दिया जाता था |
मामला तब सामने आया जब सुकमा कलेक्टर हरीश एस. को पूरे मामले की गुप्त शिकायत मिली
कलेक्टर हरीश एस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल संरक्षण इकाई सुकमा के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पूरे मामले की जांच करने पर पता चला कि एक स्टाफ नर्स ने रामाराम ग्राम पंचायत की एक महिला से बच्चा खरीदा था और किसी को लाखों रुपए दे दिए. जबकि नवजात की मां को मात्र बीस से तीस हजार रुपये देकर घर भेज दिया गया |
वहीं जांच के दौरान उक्त स्टाफ़ नर्स के द्वारा पूर्व में इसी तरह कई और बच्चों की ख़रीदी बिक्री की जानकारी मिली है
जांच के दौरान उक्त स्टाफ नर्स द्वारा पूर्व में भी कई अन्य बच्चों की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली हैजिस पर जांच चल रही है. पूरा मामला सामने आने के बाद कलेक्टर हारिस एस. के निर्देश पर बाल संरक्षण इकाई सुकमा के अधिकारियों ने उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ सुकमा थाने में मामला दर्ज कराया है और तत्काल उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है. उक्त स्टाफ नर्स को निलंबित करें।