Poonch Terror Attack News: शुक्रवार को पुंछ में आतंकियों ने एक बार फिर सेना की गाड़ी को निशाना बनाया, जंगलों में तलाशी अभियान शुरू
Terrorist Attack: पुंछ में आतंकी हमला, एक बार फिर सेना के वाहन को बनाया निशाना, कई राउंड फायरिंग..
जम्मू: शुक्रवार को एक बार फिर जम्मू संभाग के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया. आतंकियों की इस नापाक हरकत पर भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और फायरिंग की, हालांकि सभी आतंकी भागने में कामयाब रहे. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
एसओजी द्वारा नाकाबंदी की जा रही है
सैन्य वाहन पर हमले के बाद कृष्णा घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक ओर जहां सुरक्षा बलों ने घटना स्थल के आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, कृष्णा घाटी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग समेत सभी सड़कों पर पुलिस, सेना और एसओजी द्वारा नाकाबंदी की जा रही है और हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है. वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है.
आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं
इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को पुंछ के बफलियाज इलाके में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. वहीं दो घायल हो गये. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. दो जवानों के शव भी क्षत-विक्षत कर दिए गए और कुछ जवानों के हथियार भी छीन लिए गए. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली।