Asim Rai Murder Case : भाजपा नेता असीम राय को गोली मारने वाला शूटर विकास तालुकदार गिरफ्तार,कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
पुलिस ने भाजपा नेता असीम राय को गोली मारने वाला शूटर विकास तालुकदार को गिरफ्तार कर लिया है।

पखांजूर, असीम राय मर्डर केस: कांकेर जिले के पखांजूर में पिछले दिनों हुई बीजेपी नेता की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाले शूटर विकास तालुकदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर फरार था, पुलिस ने आरोपित को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अभी मामले का खुलासा नहीं किया है। संभवत: रविवार को मामले का खुलासा पुलिस करेगी।. इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों का पुतला फूंका
असीम राय हत्याकांड: दूसरी ओर, बीजेपी नेता असीम राय की हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोपी बप्पा गांगुली और विकास पाल का पुतला फूंका है. असीम राय की हत्या की सुपारी देने वाले को सजा देने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुराना बाजार चौक पर पुतला फूंका है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के लिए 7 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
Asim Rai Murder Kanker News: रविवार रात कांकेर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील।