Chhattisgarh news: क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर हथिया लिया था OTP..गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सहसपुर लोहारा पुलिस ने गिरफ्तार कर को जेल भेजा गया है
कवर्धा,Chhattisgarh news: सहसपुर लोहारा पुलिस ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक की प्रतियां, एटीएम कार्ड और जमा पर्ची दस्तावेज बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है |
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मामला नवंबर 2023 का है
पीड़ित घनश्याम राम साहू ग्राम गगरिया खम्हरिया का रहने वाला है। क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए राम को मोबाइल पर ओटीपी देकर छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर लोहारा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में जुटी पुलिस ने उन खातों के खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे
पुलिस ने आरोपी खाताधारक
जबलपुर निवासी सुजीत कुमार चौधरी और उसके साथियों राजा उर्फ गुलाम हसनैन और गौरव मरावी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपियों पर अपने और अपने परिचितों के नाम से अलग-अलग बैंकों में खाते खोलकर फिर उस खाते और एटीएम कार्ड को दूसरे व्यक्ति को देकर उसके बदले पैसे लेने की धोखाधड़ी करना पाया गया है।
ऐसे हुई ठगी: पीड़ित घनश्याम राम साहू के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई
क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए उसके मोबाइल पर उसके नाम से ओटीपी भेजा। ओटीपी नंबर बताने के बाद उनके खाते से चार लाख रुपये की ठगी हो गई। इसके बाद रुपये लौटाने की बात करते हुए ठगों ने क्रमश: दो और खातों में एक-एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पकड़े गए तीनों आरोपी जबलपुर (एमपी) के रहने वाले हैं। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. मामले में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है |