CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में ‘आप’ को बड़ा झटका, अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत कई बड़े थामा ने भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है. AAP के बड़े पदाधिकारी आज बीजेपी में शामिल होंगे.
रायपुर, CG Breaking News: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के बड़े पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी नेता आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज थे. इन सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर की सक्षम पार्टी का समर्थन किया.सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू, बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा मौजूद रहे |
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था
इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 53 उम्मीदवार उतारे थे. विधानसभा चुनाव में आप के सभी 53 उम्मीदवार भारी अंतर से हार गए। आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ा. इस विधानसभा चुनाव में आप ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 0.93 फीसदी वोट मिले. वहीं, 2018 के चुनाव में AAP ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा और 0.87 फीसदी वोट हासिल किए |