FASTag KYC Update: बस 6 दिन और…फिर बंद हो जाएगा आपका फास्टैग, 31 जनवरी से पहले निपटा लें ये जरूरी काम
क्या टोल देते समय आप भी FASTag का इस्तेमाल करते हैं..? यदि हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती
रायपुर, FASTag KYC Update: क्या आप भी टोल भुगतान करते समय FASTag का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है. अगर आपके फास्टैग की केवाईसी अधूरी है तो 31 जनवरी तक तुरंत केवाईसी करा लें, नहीं तो दोगुना टोल टैक्स देना होगा। इतना ही नहीं, अगर केवाईसी नहीं कराई तो 31 जनवरी के बाद यह निष्क्रिय हो जाएगा।
फास्टैग की केवाईसी 31 जनवरी तक अनिवार्य कर दी गई है, जिसकी समय सीमा 31 जनवरी 2024 रखी गई है। ऐसे में अगर आपका फास्टैग निष्क्रिय है तो आपकी जेब पर दोगुना बोझ बढ़ सकता है। अगर आप कैश में टोल टैक्स देते हैं तो आपको दोगुना टैक्स देना होगा.
ऐसे में जिन FASTags का KYC 31 जनवरी तक पूरा नहीं होगा
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि एक वाहन एक फास्टैग के अभियान के तहत फास्टैग के बेहतर अनुभव को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में जिन FASTags का KYC 31 जनवरी तक पूरा नहीं होगा, उन्हें ब्लैकलिस्ट या निष्क्रिय कर दिया जाएगा. वहीं, सिंगल फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई ने कहा कि एक ही गाड़ी पर एक से ज्यादा फास्टैग रखने वालों के अकाउंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
क्यों जरूरी है केवाईसी?
आपको बता दें कि कई लोग ऐसे होते हैं जो एक गाड़ी पर एक से ज्यादा फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। एनएचएआई ने इसे गलत बताया है और जल्द ही इसे बदलने को कहा है। हर गाड़ी के लिए एक फास्टैग लेना होगा. वहीं, एनएचएआई ने यह भी कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।