IT Raid in chhattisgarh: रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में IT की दबिश,
छत्तीसगढ़ में लगभग सभी बड़े शहरों पर आईटी ने दबिश दी है।नेता अधिकारी से लेकर व्यापारी तक के नाम शामिल
रायपुर,IT Raid in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी बड़े शहरों में आईटी का कब्जा हो गया है। आईटी ने रायपुर के राजीव नगर स्थित लॉ विस्टा सोसायटी में बिल्डर चंद्रभान शेरवानी और कारोबारी राजू अरोड़ा, अमर होरा, कैलाश बजाज, टीटू छाबड़ा के घर पर छापा मारा है |
यहां दुर्ग भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और दफ्तर पर छापा मारा गया है
बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित घर और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान एस्टेट ऑफिस और नेहरू नगर निवासी कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पप्पू बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं |
दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित
पारख कॉम्प्लेक्स स्थित राइस मिलर विनीत गुप्ता के दफ्तर और दुर्ग के सिरसा स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के दफ्तर पर छापा मारा गया है. भिलाई के पंचवटी सोसायटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एसके केजरीवाल के यहां आईटी ने छापा मारा है। बिल्डर अजय चौहान के दुर्ग बायपास स्थित मारुति सुजुकी एरेना शोरूम पर छापा मारा गया है। आईए ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के घर पर भी छापा मारा है। सड़क निर्माण कंपनी के मालिक विनोद जैन, उनके भाई प्रदीप जैन और रायपुर के रोमांस क्यू निवासी।
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर के केनाबांधा स्थित
घर और रायपुर के एमएलए क्वार्टर पर भी आईटी ने छापा मारा है. अमरजीत भगत से एमएलए क्वार्टर में पूछताछ की जा रही है. अमरजीत भगत के निजी सहायक राजेश वर्मा के घर पर भी छापेमारी की गयी है. राजेश वर्मा का घर राजपुर, बलरामपुर में है। इसके साथ ही रायगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी अतुल शेठे के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है |